जोधपुर में सीकर पुलिस के ASI,कांस्टेबल से मारपीट:गाड़ी का शीशा तोड़ा,पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया
जोधपुर में सीकर पुलिस के ASI और 2 कांस्टेबल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दो करोड़ की ठगी के मामले में नामजद आरोपियों से सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस इन्वेस्टिगेशन करने गई थी। इस दौरान कुल्हाड़ी से हमला किया गया। साथ ही एक गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया गया। मामले में जोधपुर की बनाड़ पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया।
इस संबंध में जोधपुर के बनाड़ थाने में सीकर उद्योग नगर पुलिस थाना के ASI रंगलाल ने मुकदमा दर्ज करवाया कि वह कॉन्स्टेबल राजकुमार और राजेश के साथ उद्योग नगर पुलिस थाने में दर्ज गैंगरेप के आरोपी रमेश की तलाश में जोधपुर गए थे। यहां पता चला कि आरोपी तो महाराष्ट्र है। ऐसे में पुलिस उद्योग नगर थाने में ही दर्ज 2 करोड़ की ठगी के मामले में मुजरिम नरपतराम,जितेंद्र, महेंद्र से इन्वेस्टिगेशन करने के लिए 16 सितंबर की रात करीब 9 बजे उनके गांव खोखरिया कॉलोनी,बसंत विहार पहुंचे।
जहां तीनों ही मुजरिम अपने मकान पर मिले। जब उद्योग नगर पुलिस ने उनसे इन्वेस्टिगेशन करनी चाहिए और इन्वेस्टिगेशन के लिए नोटिस देना चाहा तो नरपत, जितेंद्र और महेंद्र आवेश में आकर कहने लगे कि तुम हमारे घर पर कैसे आए।
ASI रंगलाल ने उन लोगों से समझाइश की और राजकार्य में सहयोग करने को कहा। लेकिन वह लोग पुलिस के साथ धक्कामुक्की करने लगे। इसलिए पुलिसकर्मी उनके घर से बाहर आ गए। इसके बाद नरपतराम, जितेंद्र, महेंद्र और राजू चौहान अपने हाथों में डंडा लेकर आए और जान से मारने की नीयत से हमला करने लगे। नरपतराम की पत्नी हाथों में पत्थर लेकर पुलिसकर्मियों को मारने लगी। इसी बीच नरपतराम अपने घर के अंदर गया और कुल्हाड़ी लेकर आया। फिर उसने कुल्हाड़ी से भी ASI रंगलाल के सिर पर हमला किया। जिससे उन्हें गहरी चोट आई।
इस पूरी घटना के बाद जोधपुर की बनाड़ पुलिस ने मामले में चार आरोपी नरपतराम, महेंद्र,जितेंद्र और राजू चौहान को गिरफ्तार कर लिया। जिनसे अब पुलिस पूछताछ कर रही है। बता दें कि नरपतराम,जितेंद्र और महेंद्र ने सीकर के उद्योग नगर इलाके में जगदीश नाम के शख्स को ट्रेडिंग (फोरेक्स) में प्रॉफिट का झांसा देकर 2 करोड़ रुपए ले लिए थे। बाद में प्रॉफिट भी नहीं दिया और पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी।
पति ने दांतले से पत्नी के गले पर किया वार:लहूलुहान छोड़कर भागा, खेत में काम कर रहे थे दोनों
सीकर में खेत में काम कर रहे पति ने गुस्से में आकर पत्नी के गले पर दांतले से वार कर दिया। पत्नी को लहूलुहान छोड़कर पति भाग गया। महिला को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया। हादसा सदर थाना इलाके के सिहोट छोटी गांव का है।
सदर पुलिस थाना के ASI नरेश कुमार ने बताया कि घटना आज दोपहर की है। महिला रोशनी देवी (50) पर उसके पति सहीराम भोपा निवासी मुंडवाड़ा पर दांतले से वार कर दिया है। दोनों सिहोट छोटी गांव में एक खेत में मजदूरी करने आए थे।
काम करते-करते पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर वार कर दिया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर बाकी लोग वहां पहुंचे। पुलिस को सूचना देकर एंबुलेंस को बुलवाया। पत्नी पर हमला करने के बाद सहीराम मौके से फरार हो गया। अब पुलिस टीम तलाश कर रही है। सहीराम का पूरा परिवार लोगों के खेत पर जाकर मजदूरी का काम करता है।
मलसीसर में वकीलों का धरना 10वें दिन रहा जारी
मलसीसर | बगड़ थाने में वकील के साथ मारपीट की घटना में कार्रवाई की मांग को लेकर अभिभाषक संघ मलसीसर का बुधवार को दसवें दिन भी धरना जारी रहा। एडवोकेट सुरेन्द्र कुमावत के साथ बगड़ थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर अधिवक्ता धरना दे रहे है। जिला अभिभाषक संस्था झुंझुनूं के समर्थन में मलसीसर बार संघ के सभी सदस्यगण अनिश्चितकालीन स्वेच्छा से न्यायालयों में उपस्थिति नहीं दे रहे है। धरने के दौरान एडवोकेट विजयसिंह लालपुरिया, एडवोकेट मोहम्मद रशीद खान, संदीप सिंह राठौड़, शीशराम, बालकिशन शर्मा, सूरज प्रकाश प्रजापत, रामप्रसाद, राजकुमार गढ़वाल, रामावतार सोनी, अमित नुनिया, सूफियान शामिल रहे।
20 सितंबर को रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस सीकर के रास्ते चलेगी:RUB कंस्ट्रक्शन और टेक्निकल वर्क के चलते बदला रूट, जानिए किन स्टेशनों पर होगा ठहराव
रेलवे के जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि बीकानेर मंडल के सादुलपुर यार्ड में RUB कंस्ट्रक्शन और दूधवाखारा-आसलु स्टेशन के बीच टेक्निकल वर्क के चलते ब्लॉक होने से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।
ऐसे में 20 सितंबर को गाड़ी संख्या 14824, रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन रेवाड़ी से रवाना होने के बाद लोहारू-सीकर-चूरू के रास्ते चलेगी। जो अपने रास्ते में चिड़ावा,झुंझुनूं,नवलगढ़, सीकर और फतेहपुर शेखावाटी स्टेशन पर ठहराव करेगी।
आम दिनों में यह ट्रेन रेवाड़ी से दोपहर 1:10 पर रवाना होती है जो दूसरे दिन रात 2:40 पर जोधपुर स्टेशन पहुंचती है। लेकिन 20 सितंबर को यह ट्रेन रेवाड़ी से रवाना होने के बाद लोहारू स्टेशन से सीकर ट्रैक पर आएगी। सीकर में ठहराव के बाद यह चूरू जाएगी फिर चूरू से आगे के लिए रवाना होगी।
बस में तबीयत बिगड़ी, युवक की मौत:शरीर में हलचल नहीं होने पर कंडक्टर ने पुलिस को बुलाया, बहन से मिलने जा रहा था
सीकर से पिलानी जा रही एक निजी बस में बुधवार शाम एक 32 वर्षीय युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में दिल का दौरा पड़ने की आशंका जताई गई है। मृतक की पहचान महरोली (रींगस) निवासी मुकेश शर्मा के रूप में हुई है, जो अपनी बहन से मिलने देवरोड़ गांव जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, मुकेश दोपहर करीब 2 बजे सीकर से बस में सवार हुए थे। बस शाम लगभग 6 बजे पिलानी बस स्टैंड पहुंची। अन्य यात्रियों के उतरने के बाद भी मुकेश अपनी सीट पर ही बैठे रहे। कंडक्टर को लगा कि वह सो रहा हैं, लेकिन कोई हलचल न होने पर जगाने की कोशिश की गई। प्रतिक्रिया न मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को कस्बे के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की जेब से कोई पहचान पत्र नहीं मिला, लेकिन पास में रखा मोबाइल फ़ोन स्विच ऑफ था। पुलिस ने मोबाइल ऑन कर उसमें मौजूद नंबरों के ज़रिए परिजनों से संपर्क किया और उसकी पहचान की।
जांच में पुष्टि हुई कि युवक महरोली (रींगस) का निवासी था और पिलानी के पास देवरोड़ गांव में रहने वाली अपनी बहन से मिलने जा रहा था। पुलिस ने शव को पिलानी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारण की पुष्टि हो सकेगी।
स्कूलों में अब 13 से 24 अक्टूबर तक होंगे मध्यावधि अवकाश
सरदारशहर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड का लोकार्पण

सरदारशहर: राजकीय उपजिला अस्पताल में संगम फाउंडेशन की ओर से निर्मित पांच बेड के इमरजेंसी वार्ड का बुधवार को लोकार्पण किया गया। पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन राजपुरोहित, सभापति राजकरण चौधरी, डॉ. निर्मल पारीक, रिषिकेश मीणा ने लोकार्पण किया।
अस्पताल प्रभारी डॉ. चन्द्रभान जांगिड़ ने बताया कि संगम फाउंडेशन अध्यक्ष व पार्षद दीपक बैद ने भामाशाहों को प्रेरित कर सात लाख रुपए की लागत से इस वार्ड का निर्माण करवाया है। अस्पताल में विभिन्न निर्माण कार्य, जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण, चिकित्सक कक्ष, डीडीसी का काम भी करवाया है। इस दौरान फाउंडेशन उपाध्यक्ष शायर किलाणिया, सचिव दीपक सेठिया, पन्नालाल श्यामसुखा, नंदकिशोर डागा, तेजकरण भंसाली, रवि बोथरा, राजकरण बैद, मांगीलाल दूगड़, बच्छराज बुच्चा, संपत डोशी, दिलीप किलाणिया आदि मौजूद रहे।
पीहर आई विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या की
रतनगढ़ | वार्ड चार में पीहर आई 42 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। एएसआई सुरेश कुमार के अनुसार अजय प्रजापत निवासी वार्ड चार, रतनगढ़ ने रिपोर्ट दी कि उसकी बहन आरती देवी जोधपुर में रहती थी, जो फिलहाल पीहर आई हुई थी। उसकी बहन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। सोमवार रात आत्महत्या कर ली।
रतनगढ़; सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बाजारों में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी
रतनगढ़: शहर के बाजारों में भारी वाहनों के प्रवेश के समय को दो घंटे बढ़ाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने बुधवार को एसडीएम ऑफिस में ज्ञापन दिया व पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि से भी मुलाकात की। थोक विक्रेता संघ कार्यकारी अध्यक्ष महावीर खेतान व खुदरा विक्रेता संघ अध्यक्ष जयप्रकाश इंदौरिया के नेतृत्व में व्यापारी एसडीएम कार्यालय पहुंचे तथा नो एंट्री का समय बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। इसके बाद पूर्व विधायक महर्षि से मिलकर समस्या से अवगत करवाया गया।
महर्षि ने संबंधित अधिकारियों से फोन पर वार्ता की। इस पर बाजारों में नो एंट्री का समय सुबह आठ से शाम छह बजे की जगह सुबह 10 से शाम छज बजे तक किया गया। व्यापारियों ने बताया कि दो घंटे की राहत से शहर के व्यापारियों को सामान लोड व अनलोड करवाने में राहत मिलेगी। इस मौके पर व्यापारी गोपाल सिंवाल, गोविंद पंसारी, सुरेश सिंधी, रामगोपाल चौधरी, रामकिशन गौरीसरिया, प्रवीण चांदगोठिया, विष्णुदत्त खेतान, ललित चौधरी आदि उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं…
लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट का हरिजन बस्ती में दीपोत्सव:सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश दिया
दीपावली विशेषांक 2025
यूडीएच मंत्री बोले- निकाय चुनाव की तैयारी पूरी:कहा- ओबीसी रिपोर्ट मिलते ही लॉटरी प्रक्रिया शुरू होगी
गाड़ी सवार बदमाशों ने होटल कर्मचारी को टक्कर मारी :सीकर में एक दिन पहले बिना आईडी होटल रूम देने पर हुआ विवाद, दूसरे दिन बदला लेने आए
3 करोड़ के नकली नोटों के साथ 7 बदमाश गिरफ्तार:दीपावली पर खपाने की फिराक में थे; 50 हजार के बदले 10 लाख का देते थे झांसा
8 पैकेट जहर खाकर मां-4 बच्चों ने किया सुसाइड:सीकर में फ्लैट में सड़ चुकी थी लाशें; इत्र छिड़ककर अंदर घुसी पुलिस
हाईवे पर बाइक के साथ जला मिला युवक:शाम को घर से निकला था, रात 2 बजे भांजी से फोन पर की थी बात
Leave a Reply