यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने राजस्थान में निकाय चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि विभाग ने चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और अन्य पिछड़ा आयोग की रिपोर्ट मिलते ही लॉटरी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। मंत्री खर्रा गुरुवार देर रात फतेहपुर शहर में एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की।
मंत्री ने बताया- अन्य पिछड़ा आयोग की रिपोर्ट प्राप्त होते ही लॉटरी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद ये रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी, जिसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि प्रदेश में निकाय चुनाव बहुत जल्द संपन्न होंगे।
इस दौरान भीलवाड़ा में रियायती आवासीय भूखंड योजना की लॉटरी के दौरान हुए हंगामे के मामले पर भी यूडीएच मंत्री खर्रा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर किसी आवेदक ने गलत दस्तावेज, जैसे जाति प्रमाण पत्र या आय प्रमाण पत्र, प्रस्तुत किए हैं तो उसके खिलाफ नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री ने बताया- कुछ आवेदकों ने खुद को एसटी कोटे का बताकर आवेदन किया था और एफिडेविट भी दिया था। उन्होंने यूआईटी के सचिव को निर्देश दिए हैं कि ऐसे दोनों आवेदकों को नोटिस जारी किया जाए। अगर वो खुद को एसटी का साबित नहीं कर पाते, तो उनके खिलाफ गलत तथ्य प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जाएगी और उनकी अमानत राशि जब्त कर ली जाएगी।
Leave a Reply