सीकर में होटल के बाहर सफाई कर रहे कर्मचारी को गाड़ी सवार लोगों ने टक्कर मारी दी। कर्मचारी गंभीर घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है
होटल मालिक का आरोप है कि घटना के 1 दिन पहले बिना आईडी के होटल का रूम देने के विवाद पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने होटल कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की थी। सीकर के गोकुलपुरा थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रात करीब 1:35 बजे हुई घटना, कार में तीन-चार बदमाश थे गोकुलपुरा पुलिस थाने में दिनेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया है कि गोकुलपुरा में उनकी होटल है। जहां रात करीब 1:35 बजे एक i20 गाड़ी आई। इसमें तीन-चार बदमाश थे। इन बदमाशों ने भीलवाड़ा निवासी होटल कर्मचारी हेमराज को जान से मारने की नीयत से टक्कर मार दी।
टक्कर की वजह से हेमराज गिरकर गंभीर घायल हो गया। दिनेश का आरोप है कि टक्कर मारने वालों में नेमीचंद निवासी नानी गांव सीकर, सुरेश निवासी नाथावतपुरा, पंकज निवासी नानी गांव सीकर आदि बदमाश बैठे हुए थे।
बिना आईडी के रूम देने की बात पर एक दिन पहले हुआ था विवाद
घटना की जानकारी दिनेश कुमार के भाई ने उन्हें दी। जब दिनेश होटल पर पहुंचा तो वहां उनके बड़े भाई ने बताया कि एक दिन पहले भी यह बदमाश होटल पर आए थे। उन बदमाशों ने होटल पर बिना आईडी के रूम देने के लिए कहा। लेकिन होटल स्टाफ ने मना कर दिया। इसके बाद ये बदमाश होटल कर्मचारियों से गाली-गलौज करने लगे। ऐसे में गोकुलपुरा पुलिस ने उन्हें शांतिभंग में गिरफ्तार किया।
ऐसे में अंदेशा है कि इसी बात को लेकर बदमाशों ने कर्मचारी पर हमला किया हो। फिलहाल दिनेश की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच ASI हिदायत अली कर रहे हैं। ASI हिदायत अली ने बताया कि मामले में आरोपियों की तलाश जारी है।
Leave a Reply