दीपावली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने एक पुरानी तस्वीर को दोबारा पोस्ट करते हुए एक्स हैंडल पर लिखा, ‘आइए इस त्योहारी सीजन में 140 करोड़ भारतीयों की कड़ी मेहनत, रचनात्मकता और नवाचार का जश्न मनाएं।’ ■ ट्रेन के डस्टबिन से डिस्पोजल निकाले, धोकर खाना देने रखा, सतना के यात्री ने पैंट्री में बनाया VIDEO, अमृत भारत एक्सप्रेस के कर्मचारी ने धमकाया■ अयोध्या में 26 लाख 17 हजार दीपक जलाने का रिकॉर्ड, राम की पैड़ी पर लेजर शो में दिखे रामायण के प्रसंग, 2128 अर्चकों ने की महाआरती ■ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरयू तट पर मां सरयू की आरती कर दीपोत्सव-2025 का शुभारंभ किया। लाखों दीपों से आलोकित अयोध्या में मुख्यमंत्री ने कहा कि रामभक्तों के लहू से लथपथ की गई यह नगरी आज दीपों के सागर में नहा रही है और यही नया भारत है, जो अपनी आस्था, अस्मिता और विकास तीनों में आत्मविश्वास से जगमगा रहा है। ■ महागठबंधन में 10 सीटों पर फ्रेंडली फाइट; RJD-कांग्रेस में तल्खी बढ़ी, सीट बंटवारे पर बातचीत बंद ■
दीपावली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने एक पुरानी तस्वीर को दोबारा पोस्ट करते हुए एक्स हैंडल पर लिखा, ‘आइए इस त्योहारी सीजन में 140 करोड़ भारतीयों की कड़ी मेहनत, रचनात्मकता और नवाचार का जश्न मनाएं।’ ■ ट्रेन के डस्टबिन से डिस्पोजल निकाले, धोकर खाना देने रखा, सतना के यात्री ने पैंट्री में बनाया VIDEO, अमृत भारत एक्सप्रेस के कर्मचारी ने धमकाया■ अयोध्या में 26 लाख 17 हजार दीपक जलाने का रिकॉर्ड, राम की पैड़ी पर लेजर शो में दिखे रामायण के प्रसंग, 2128 अर्चकों ने की महाआरती ■ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरयू तट पर मां सरयू की आरती कर दीपोत्सव-2025 का शुभारंभ किया। लाखों दीपों से आलोकित अयोध्या में मुख्यमंत्री ने कहा कि रामभक्तों के लहू से लथपथ की गई यह नगरी आज दीपों के सागर में नहा रही है और यही नया भारत है, जो अपनी आस्था, अस्मिता और विकास तीनों में आत्मविश्वास से जगमगा रहा है। ■ महागठबंधन में 10 सीटों पर फ्रेंडली फाइट; RJD-कांग्रेस में तल्खी बढ़ी, सीट बंटवारे पर बातचीत बंद ■
Areawise News
हाईवे पर बाइक के साथ जला मिला युवक:शाम को घर से निकला था, रात 2 बजे भांजी से फोन पर की थी बात
फतेहपुर दिल्ली बाइपास हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक युवक बाइक समेत जली हुई हालत में मृत मिला। शव बाइपास पर चित्रकूट बालाजी मंदिर के पास मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर युवक की पहचान की। युवक दयाचंद (35) पुत्र हनुमान राम जाट वार्ड नंबर 47 बूबना कुआं के पास फतेहपुर का रहने वाला है। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया।
परिजनों ने बताया-युवक घर-घर जाकर एक कूलर पंखे ठीक करने का काम करता था। वह शाम 7:00 बजे घर से निकला था। युवक ने आखिरी फोन रात 2 बजे अपनी भांजी को किया था। युवक की शादी नहीं हुई थी। उसके घर में माता-पिता के अलावा एक बड़ी बहन और बड़ा भाई है। दोनों की शादी हो चुकी है।
कोतवाली थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह देगडा ने बताया-उन्हें सुबह किसी व्यक्ति ने फोन पर घटना की सूचना दी थी। पुलिस टीम जब घटनास्थल पर पहुंची, तो वहां एक बाइक के साथ युवक का जला हुआ शव मिला। मृतक का शरीर नीचे से पूरी तरह जल चुका था, मोटरसाइकिल भी आधे से ज्यादा जल गई थी। पुलिस अब पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह दुर्घटना है, आत्महत्या है या हत्या का मामला।
Leave a Reply