आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. जितेंद्र स्वामी ने गुरुवार को पचेरी कलां स्थित आयुष्मान औषधालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने औषधालय की भौतिक स्थिति, हर्बल गार्डन और भवन विकास कार्यों का जायजा लिया।
निरीक्षण में पाया गया कि भामाशाहों के सहयोग से औषधालय के पुराने भवन का जीर्णोद्धार कर आधुनिक रूप दिया गया है। डॉ. स्वामी ने हर्बल गार्डन में औषधीय पौधों की स्थिति और उपयोगिता की जानकारी ली।
उपनिदेशक ने बताया कि जिला मुख्यालय पर हाल ही में दो भामाशाह, एक योग प्रशिक्षक और प्रेरक नरेश कुमार का सम्मान किया गया था। इसी के बाद उन्होंने धरातल पर कार्यों की स्थिति जानने का निर्णय लिया। उन्हें संतोष हुआ कि कर्मचारी आमजन से अच्छा व्यवहार कर रहे हैं। विभागीय कार्य व्यवस्थित ढंग से चल रहे हैं।
ग्रामीणों ने डॉ. स्वामी का स्वागत किया। ग्रामीण प्रतिनिधियों ने औषधालय की सुविधाओं का विस्तार, औषधीय पौधों की संख्या बढ़ाने और आधुनिक उपकरणों की मांग की। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र बोहरा, पंचायत समिति सदस्य हनुमान कुमावत, डॉ. कविता और नर्सिंग अधिकारी नरेश कुमार यादव समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
डॉ. स्वामी ने आश्वासन दिया कि विभाग की ओर से आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पचेरी कला औषधालय को क्षेत्र का आदर्श औषधालय बनाया जाएगा।
Leave a Reply