

चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के गांव हंसासर में जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकी रविवार को गिर गई। तीन लाख लीटर क्षमता वाली इस टंकी का निर्माण 47 लाख रुपए की लागत से किया गया था।
प्रोजेक्ट के एईएन विजय कुमार ने बताया कि टंकी अभी विभाग को सौंपी नहीं गई थी। टेस्टिंग के दौरान टंकी में करीब 75 हजार लीटर पानी भरा हुआ था। यह टंकी गोलसर, हंसासर और आस पास की ढाणियों के साढ़े चार हजार लोगों को पानी की आपूर्ति करने वाली थी।
20 मीटर ऊंची इस टंकी का निर्माण रियान एंड पीसी स्नेहल जॉइंट वेंचर कोलकाता ने किया था। टंकी की टेस्टिंग मार्च 2025 से चल रही थी। टंकी गिरने के बाद संबंधित फर्म को सूचित कर दिया गया है।
फर्म अब अपने तकनीकी कर्मचारियों से घटना की जांच करवाएगी। इसके बाद फर्म टंकी का पुनर्निर्माण करके विभाग को सौंपेगी। टंकी गिरने की आवाज से ग्रामीणों में दहशत फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।