47 लाख रुपए से बनी टंकी टेस्टिंग के दौरान गिरी : 75 हजार लीटर पानी था भरा, निर्माण में गुणवत्ता पर उठे सवाल

चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के गांव हंसासर में जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकी रविवार को गिर गई। तीन लाख लीटर क्षमता वाली इस टंकी का निर्माण 47 लाख रुपए की लागत से किया गया था।

प्रोजेक्ट के एईएन विजय कुमार ने बताया कि टंकी अभी विभाग को सौंपी नहीं गई थी। टेस्टिंग के दौरान टंकी में करीब 75 हजार लीटर पानी भरा हुआ था। यह टंकी गोलसर, हंसासर और आस पास की ढाणियों के साढ़े चार हजार लोगों को पानी की आपूर्ति करने वाली थी।

20 मीटर ऊंची इस टंकी का निर्माण रियान एंड पीसी स्नेहल जॉइंट वेंचर कोलकाता ने किया था। टंकी की टेस्टिंग मार्च 2025 से चल रही थी। टंकी गिरने के बाद संबंधित फर्म को सूचित कर दिया गया है।

फर्म अब अपने तकनीकी कर्मचारियों से घटना की जांच करवाएगी। इसके बाद फर्म टंकी का पुनर्निर्माण करके विभाग को सौंपेगी। टंकी गिरने की आवाज से ग्रामीणों में दहशत फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

CALL US

पाकिस्तानी बहू मेहविश की भारत में रहने की अपील : पहली पत्नी ने पाकिस्तान भेजने की मांग की, एसपी से मिलकर कहा- मैं यहीं रहना चाहती हूं

चूरू में महाराव शेखाजी की पुण्य तिथि 30 अप्रैल को मनाई जाएगी। यह जानकारी डॉ. अमर सिंह शेखावत ने दी

चूरू के गांव पीथीसर में रह रही पाकिस्तानी महिला मेहविश ने भारत में रहने की अपील की है। मेहविश ने चूरू एसपी से मुलाकात कर अपनी स्थिति से अवगत कराया।

मेहविश पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली है। उन्होंने पीथीसर निवासी रहमान से शादी की है। रहमान दो बच्चों के पिता हैं। मेहविश जुलाई 2024 से अपने ससुराल में रह रही हैं। इस दौरान उन्होंने दो बार वीजा की अवधि बढ़वाई है।

रहमान की पहली पत्नी फरीदा हनुमानगढ़ जिले के भादरा में अपने मायके में बच्चों के साथ रह रही है। फरीदा ने शुक्रवार को चूरू एसपी कार्यालय पहुंचकर मेहविश को पाकिस्तान भेजने की मांग की। फरीदा का आरोप है कि मेहविश भारत की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकती हैं।

मेहविश ने कहा कि वह भारत सरकार के सभी नियमों का पालन करेंगी। उन्होंने लंबी अवधि का वीजा भी आवेदन किया है। मेहविश ने कहा कि उनके माता-पिता नहीं हैं। वह अपने ससुराल में खुश हैं। उन्हें यहां प्यार और सम्मान मिला है। मेहविश ने कश्मीर की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहतीं और भारत में ही रहना चाहती हैं।

रहमान की पहली पत्नी फरीदा के द्वारा लगाए गए आरोप पर मेहविश ने कहा कि उसके इल्जाम लगाने से मुझे फर्क नहीं पड़ता। वह मुझे यहां से निकालने के लिए कह रही है, लेकिन मैं यहां शादी करके आई हूं। यदि सरकार मुझे कहेगी तो मैं चली जाऊंगी, लेकिन किसी के कहने पर नहीं जाऊंगी।

गौरतलब है कि भारत सरकार अभी उन पाकिस्तानी लोगों को वापिस भेज रही है। जो भारत में ट्यूरिस्ट वीजा पर आए हुए हैं। मेहविश ने काफी समय पहले ही लॉग टर्म वीजा के लिए अप्लाई कर दिया था। इसके अलावा भारत सरकार के आदेश आने के बाद जिले से तीन लोगों को वापिस पाकिस्तान भेज भी दिया गया हैं।

सीकर में नीम के पेड़ पर लटका मिला शव : बदबू आने पर लोगों को पता चला, 5-7 दिन पुरानी बॉडी, नहीं हो पाई शिनाख्त

सीकर के उद्योग नगर इलाके में खेत में पेड़ पर युवक का शव लटका मिला। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां से शव को सीकर के एसके अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। अब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव 5 से 7 दिन पुराना बताया जा रहा है।

नीम के पेड़ पर लटका था शव: सीकर के उद्योग नगर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर भंवरलाल ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि चिड़िया टीबा के पास भंवर कॉलोनी में नीम के पेड़ पर एक डेडबॉडी लटकी हुई मिली है, जिससे काफी बदबू आ रही है

मॉर्च्युरी में रखवाया शव: सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां से शव को सीकर के एसके हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। मृतक का शव नीम के पेड़ पर फंदे से लटका हुआ था। जो करीब 5 से 7 दिन पुराना है। शव पुराना होने के चलते अब फूलना शुरू हो चुका था।

मृतक की नहीं हुई पहचान: भंवरलाल ने बताया कि फिलहाल अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त के लिए प्रयास जारी है। मृतक का शव जमीन से करीब 12-13 फीट की ऊंचाई पर लटका हुआ था। पास में अन्य पौधे होने के चलते किसी को शव दिखाई नहीं दिया। आज सुबह जब कोई बच्चा पास से गुजरा तो दुर्गंध आने पर अन्य लोगों को बताया।

CALL US

सीकर में गूगल मैप के चक्कर में ट्रक-कारों की भिड़ंत : टक्कर के बाद डिवाइडर फांदकर 2 कारों से टकराई; एयरबैग ने बचाई 5 की जान

चूरू में महाराव शेखाजी की पुण्य तिथि 30 अप्रैल को मनाई जाएगी। यह जानकारी डॉ. अमर सिंह शेखावत ने दी

सीकर में खाटूश्याम जी जाने के लिए गूगल मैप का सहारा ले रही पंजाब नंबर की इनोवा कार ने अचानक ब्रेक लगा दिया। पीछे से आ रहे ट्रक ने इनोवा को टक्कर मार दी, जिससे कार डिवाइडर फांदकर सामने से आ रही दो कारों से टकरा गई। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर लाखनी मोड़ पर रविवार दोपहर हादसा हुआ।

हादसे में एक कार में सवार राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें रींगस के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एएसआई सीताराम जाट ने बताया कि तीनों कारों में सवार 6 लोगों में से 5 लोग एयरबैग खुलने से गंभीर चोटों से बच गए।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि गूगल मैप के कारण रास्ता भटकने और अचानक ब्रेक लगाने से हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि लाखनी मोड़ पर अक्सर ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं, जिसके लिए बेहतर सिग्नलिंग और सड़क डिजाइन की जरूरत है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गूगल मैप के चक्कर मे हुए हादसे में क्षतिग्रस्त कारें। इनोवा डिवाइडर फांदकर दूसरी तरफ जा टकराई।
लाखनी मोड़ पर हुए हादसे के बाद क्रेन की मदद से हटाई गई दुर्घटनाग्रस्त कारें। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर यातायात बहाल किया

CALL US

सीकर में बालवीर हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ : आरोपी की मानसिक स्थिति खराब; लोहे की रोड भी बरामद, झुंझुनूं का रहने वाले

रामगढ़ पुलिस थाने में CLG व शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। तहसीलदार नंदलाल ढींढ़ारिया भी थे उपस्थित

सीकर के कृषि उपज मंडी स्थित बालवीर हनुमान मंदिर में बीती रात हुई तोड़फोड़ के मामले में उद्योग नगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मंदिर में घुसकर राम दरबार और शिवलिंग की प्रतिमा को खंडित कर दिया था।

घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी और सीओ सिटी प्रशांत किरण पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी को रात में ही हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान नवलगढ़ (झुंझुनूं) निवासी ओमप्रकाश के रूप में हुई है, जो धान मंडी के पास रहता है और नियमित रूप से मंदिर में पूजा करने आता था।

पुलिस के अनुसार आरोपी मानसिक रूप से परेशान है और इसी कारण उसने यह कृत्य किया।

स्थानीय लोगों ने बताया – आरोपी पिछले काफी लंबे समय से मंदिर में रोजाना पूजा-अर्चना करने के लिए आता है। लेकिन उसकी कोई मन्नत पूरी नहीं हुई तो उसने भगवान से नाराज होकर मूर्तियों को खंडित कर दिया। आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मौका-मुआयना के समय पुलिस ने घटनास्थल से लोहे की रॉड भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

CALL US

चूरू: विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को दो घंटे बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति

चूरू। अग्रसेन नगर ओवरब्रिज निर्माण हेतु 27 अप्रैल 2025 रविवार को विद्युत लाइन शिफ्टिंग, जीएसएस तंत्र सुधार व रखरखाव का कार्य किया जाएगा। अतः 33 केवी चूरू फीडर व रीको जीएसएस बंद रखा जाएगा। सहायक अभियंता शहर द्वितीय ओम प्रकाश जाखड़ ने बताया कि रविवार को प्रातः 7 से 9 बजे तक अग्रसेन नगर, शांति कॉलोनी, मयूर विहार कॉलोनी, डीटीओ ऑफिस, परशुराम नगर, कलेक्ट्रैट सर्किल, भरतिया हॉस्पिटल, भरतिया रोड़, नई सड़क नया बास, उस्मानाबाद कॉलोनी, सैनिक बस्ती, वन विहार कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, स्टेशन रोड़, पूनिया कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, ओम कॉलोनी, इन्दिरा कॉलोनी, धर्म स्तूप, मालजी का कमरा, आलोक सिनेमा के पीछे, व्यापारियों का मोहल्ला, पुरानी सड़क, बिसाऊ रोड़, जयपुर रोड़, रामसरा रोड़, पंखा सर्किल, रतनगढ़ रोड़, औद्योगिक क्षेत्र, गायत्री मंदिर, सुभाष चौक, आथुना मोहल्ला व इन क्षेत्रों से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

CALL US

पहलगाम हमले के विरोध में चूरू बंद : विहिप-बजरंग दल के आह्वान पर बाजार बंद, प्रदर्शनकारियों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

चूरू में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में शनिवार को व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आह्वान पर हुए बंद का व्यापक असर देखा गया। मेडिकल सेवाएं सुचारू रहीं।

शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्र सफेद घंटाघर, सुभाष चौक, गढ़ चौराहा, गुदड़ी बाजार, मोजसिया चौक, लाल घंटाघर, शास्त्री मार्किट, पुराना और नया बस स्टैंड समेत सभी व्यापारिक क्षेत्रों में दुकानें बंद रहीं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डीएसपी सुनील झाझरिया के नेतृत्व में कोतवाली, सदर और रतननगर थाने का पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।

विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर विनोद शर्मा ने बताया कि बंद पूरी तरह सफल रहा। उन्होंने प्रधानमंत्री से सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की मांग की। साथ ही पाकिस्तान के साथ हुए समझौतों को निरस्त करने की मांग रखी।

विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गढ़ चौराहे पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का पुतला जलाया और नारेबाजी की। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को समाप्त करने और जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई।

Call Us

राज्य स्तरीय समान परीक्षा के टाइम टेबल में आंशिक संशोधन

बीकानेर, राज्य स्तरीय समान परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा निेदशालय द्वारा किया जा रहा है जिसके तहत पूरे प्रदेश में कक्षा 9 व 11 की वार्षिक परीक्षा चल रही है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा पूर्व में परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया गया था लेकिन 4 मई को होने वाली नीट 2025 परीक्षा के चलते समान परीक्षा के टाइम टेबल में आंशिक संशोधन किया गया है जिसके अनुसार कक्षा 9 की सामाजिक विज्ञान की 2 मई को होने वाली परीक्षा अब 7 मई को प्रथम पारी में प्रात: 7:45 बजे से 11 बजे तक होगी तथा कक्षा 9 की 3 मई को होने वाली स्वास्थ्य शिक्षा की परीक्षा अब 8 मई को प्रथम पारी में प्रात: 7:45 बजे से 11 बजे तक होगी। इसी प्रकार दिनांक 2 मई को कक्षा 11 की कृषि, रसायन विज्ञान, व्यावसायिक अध्ययन, इतिहास की परीक्षा अब 9 मई को प्रथम पारी में प्रात: 7:45 से 11 बजे तक होगी तथा कक्षा 11 की 3 मई को होने वाली गृह विज्ञान की परीक्षा अब 10 मई को प्रथम पारी में प्रात: 7:45 बजे से 11 बजे तक होगी। शेष परीक्षाएं 22 मार्च 2025 के आदेश के अनुसार यथावत चलेगी।

548

आज रामगढ़ बंद रहेगा

पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में आज रामगढ़ शेखावाटी वह फतेहपुर शेखावाटी काम बंद रहेंगे रामगढ़ में शाम को श्रद्धांजलि सभा का आयोजनह।गा

ऑपरेशन फ्लश आउट में सरदारशहर पुलिस की कार्रवाई : नाकाबंदी के दौरान भागता युवक पकड़ा, अवैध टॉपीदार बंदूक बरामद

सरदारशहर पुलिस ने अवैध हथियारों और नशाखोरी के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन फ्लश आउट में एक बड़ी सफलता हासिल की है। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक युवक को अवैध टॉपीदार बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है।

घटना 22 अप्रैल 2025 की है। बीकमसरा रोड स्थित उढाना जोहड़ा पर पुलिस नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की। युवक ने अपना नाम भालूराम (19) पुत्र गुलजार बावरिया बताया। वह आसासर का रहने वाला है और फिलहाल राजासर बीकान में रहता है। तलाशी में एक अवैध टॉपीदार बंदूक मिली। पुलिस ने तुरंत बंदूक जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।